• Saturday, April 20, 2024
Breaking News

गुजरात को मप्र दे रहा प्रदूषित नर्मदा जल, सीपीसीबी ने लिखा पत्र

Exclusive Dec 14, 2017       2323
गुजरात को मप्र दे रहा प्रदूषित नर्मदा जल, सीपीसीबी ने लिखा पत्र

प्रवेश गौतम, भोपाल। एक ओर जहां, हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर माहौल गर्माया हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीपीसीबी) के अधिकारी, गुजरात में नर्मदा नदी के जल की गुणवत्ता को लेकर उलझे हुए हैं। 

प्राप्त जानकारी अनुसार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एडिशनल डायरेक्टर एके विद्यार्थी ने एमपीपीसीबी को दिनांक 31 अक्टूबर को एक पत्र लिखकर कहा है कि मप्र के कई शहरों में सीवेज को बिना ट्रीट किए हुए ही सीधे नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी के पानी की गुणवत्ता में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। और गुजरात के नागरिकों को प्रदूषित नर्मदा जल मिल रहा है जिससे वहां के नागरिकों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। 

दरअसल, गुजरात के एक अधिवक्ता कीर्तिकुमार भट्ट ने गुजरात एवं केंद्र सरकार के संबंधित विभागों को एक शिकायत प्रेषित की है, जिसमें मप्र पर आरोप लगाया गया है कि यहां की नगरीय निकायों द्वारा नर्मदा नदी में शहर का सीवेज बिना ट्रीट किए हुए ही सीधे नदी में छोड़ा जा रहा है। इससे गुजरात के नागरिकों को नर्मदा का प्रदूषित जल मिल रहा है। सीपीसीबी ने अधिवक्ता की शिकायत को एमपीपीसीबी को प्रेषित करते हुए जवाब देने को कहा है। 

बोर्ड में मचा हड़कंप
सीपीसीबी का पत्र मिलने के बाद संपूर्ण बोर्ड में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि एमपीपीसीबी ने नर्मदा नदी के पानी को 'ए' ग्रेड का दर्जा दिया हुआ है। वहीं नर्मदा नदी के पानी की गुणवत्ता के बारे में प्रदेश सरकार ने भी अपनी पीठ थपथपाई है। एमपीपीसीबी ने सभी संबंधित नगरीय निकायों से इस मामले को लेकर जवाब मांगा है। 

इन श​हरों में मिल रहा सीवेज
अमरकंटक
डिण्डोरी एवं शाहपुरा
जबलपुर
नरसिंहपुर एवं गोटेगांव
होशंगाबाद
सिहोर 
हरदा
देवास
खरगौन
धारबड़वानी
(जैसा कि अधिवक्ता ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है।)

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment