• Tuesday, April 23, 2024
Breaking News

GM के आदेश हुए हवा, रोक के बावजूद RVNL करा रहा काम

Exclusive Nov 23, 2017       3795
GM के आदेश हुए हवा, रोक के बावजूद RVNL करा रहा काम

द करंट स्टोरी, भोपाल। बीते सोमवार को बरखेड़ा से औबेदुल्लागंज के बीच हुए रेल हादसे से भी RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड) ने सबक ने लिया है, और रोक के बावजूद भी हबीबगंज-इटारसी थर्ड रेल लाइन पर काम जारी है।

सोमवार को हुए हादसे के बाद RVNL के निर्माण पर पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (GM) गिरीश पिल्लई ने त्वरित प्रभाव से RVNL द्वारा किए जा रहे सभी काम रुकवा दिए थे, और स्पष्टीकरण मांगा था। बावजूद इसके RVNL के अधिकारियों द्वारा GM के आदेश को दरकिनार करते हुए थर्ड लाइन पर लगातार काम करवाया जा रहा है। 

द करंट स्टोरी ने गुरुवार को मौके पर जाकर देखा तो पिलर नं 831/9 और 831/11 के बीच सुरंग खोदने का काम किया जा रहा था। गौर करने वाली बात यह है कि उक्त काम भी ट्रेक किनारे किया जा रहा था और वहां सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर द करंट स्टोरी को बताया कि, सोमवार को हुए हादसे के बाद GM ने सभी कार्यों को रोकने के आदेश दिए थे। जिसके बाद RVNL कोई भी काम ट्रेक के पास नहीं कर सकता। 

हालां​कि इस मामले पर पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने द करंट स्टोरी को बताया कि ऐसे किसी भी आदेश की जानकारी उन्हें नहीं है। 

क्या हुआ था सोमवार को
बरखेड़ा-औबेदुल्लागंज स्टेशन के बीच सोमवार सुबह 9.20 बजे तीसरी लाइन पर काम कर रहे  RVNL के कांट्रेक्टर की बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर डाउन ट्रैक पर आ गई थी। तभी ट्रैक पर 12651 मदुरै-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आ गई। सूत्रों के अनुसार, बुलेरो के पलटने से ड्राइवर सिद्धार्थ प्रजापति को चोट आई थी और उन्हें मंडीदीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

RVNL की लापरवाही पर सीआरएस ने भी लिखा था पत्र
RVNL के ठेकेदारों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम करना कोई नई बात नहीं है। जिस ट्रेक पर हादसा हुआ, उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने पर कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने भी हाल ही में महाप्रबंधक को पत्र लिखकर किसी घटना के होने की आशंका जताई थी। बावजूद इसके RVNL के अधिकारियों ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें — गड़बड़ी के चलते थर्ड लाइन का काम रुका, CRS ने खोली RVNL की पोल

RVNL की लापरवाही की अन्य खबरें यहां पढ़ें—

तीसरी रेल लाइन के निर्माण में ब्लास्टिंग के दौरान लापरवाही, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
तीसरी रेल लाइन में ब्लास्टिंग के दौरान कई नियमों का उल्लंघन: ग्राउंड रिपोर्ट (पार्ट 2)
RVNL की लापरवाही पार्ट 3: कैसे ठेकेदारों के कर्मचारियों ने ली डायनामाइट के उपर सेल्फी

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment