• Friday, April 19, 2024
Breaking News

श्रीराम राघवन: अवॉर्ड सोने पर सुहागा हैं

Bollywood Dec 17, 2018       1725
श्रीराम राघवन: अवॉर्ड सोने पर सुहागा हैं

द करंट स्टोरी। स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत चार श्रेणियों में पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'अंधाधुन' के निर्देशक श्रीराम राघवन बहुत रोमांचित हैं। उनका कहना है कि अवॉर्ड सोने पर सुहागा जैसे हैं। आयुष्मान खुराना और तब्बू अभिनीत फिल्म अंधाधुन के लिए राघवन को बेस्ट डायरेक्टर के साथ साथ बेस्ट फिल्म लेखन के लिए अरिजीत विश्वास, योगेश चांदेकर, हेमंत राव, पूजा लाधा सुरती और राघवन को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट एडिटिंग के लिए पूजा लाधा सुरती और बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए मधु अपसरा को अवार्ज से नवाजा गया।

राघवन ने एक बयान में कहा, "मैं 'अंधाधुन' को मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हूं। इसके बाद इन अवॉर्ड का मिलना सोने पर सुहागा जैसा है।"

उन्होंने कहा, "इस तरह की फिल्म को न केवल पूर्ण रचनात्मक आजादी की आवश्यकता होती है बल्कि इसके निर्माता के विश्वास और समर्थन की भी आवश्यकता होती है और मुझे यह संजय राउत्रे और मैचबॉक्स पिक्चर्स से भरपूर मिला। आगे भी इस तरह के सहयोग की उम्मीद है।"

'अंधाधुन' बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म के रूप में उभरी। फिल्म ने समीक्षों और दर्शकों की प्रशंसा प्राप्त की। आईएमडीबी ग्राहक रेटिंग द्वारा निर्धारित यह 2018 की शीर्ष भारतीय फिल्म भी है।

Related News

वेब सीरीज 'तांडव' पर प्रसारण मंत्रालय ने अमेजान प्राइम से मांगा जवाब

Jan 18, 2021

द करंट स्टोरी। सैफ अली खान की विवादों में घिरी हालिया वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजान प्राइम को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि वेब सीरीज को अमेजान प्राइम वीडियो ने जारी किया है, इस नाते संबंधित प्लेटफॉर्म से जवाब तलब हुआ है। वेब सीरीज को लेकर आने वाली शिकायतों पर मंत्रालय बेहद गंभीर है। दरअसल, सैफ अली खान की वेब सीरीज...

Comment